आमतौर पर लोगों के पेट में दर्द होता है तो वो डॉक्टर को दिखाने जाते हैं या किसी घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल कर पेटदर्द ठीक करने की कोशिश करते हैं ! इससे ज्यादा और क्या कर लेते होंगे आप क्युकी लोगों में पेट दर्द की शिकायत आम बात है ! अक्सर लोग इस दर्द का कारण जाने बिना दवाई खा लेते हैं. यही लापरवाही बाद में जानलेवा साबित होती है !
आज हम आपको ऐसी एक महिला के बारे में बताने जा रहे पेट दर्द की शिकायत की वजह से डॉक्टर के पास गई तो इसकी हालत देख कर हर कोई हैरान रह गया ! न डॉक्टर को और न खुद महिला को यकीन हुआ कि उसके पेट से ऐसा कुछ निकलेगा !
43 साल की एक महिला को कई दिनों से पेट में तेज दर्द और उल्टियां हो रहीं थीं. जब दर्द 10 दिन के बाद भी कम नहीं हुआ तो उसने डॉक्टर के पास जाना बेहतर समझा ! महिला किसी तरह अस्पताल पहुंची और डॉक्टर को अपनी परेशानी के बारे में बताया !
महिला की गंभीर हालत देखकर डॉक्टर्स ने तुरंत उसका एक्स-रे किया लेकिन एक्स रे में जो निकलकर सामने आया उसने डॉक्टरों और पुरे हॉस्पिटल को चौका दिया !
महिला के पेट में मेटल की कई वस्तुएं मौजूद थीं ! मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर्स की एक टीम में फौरन ऑपरेशन की तैयारियां शुरू कीं और उसके पेट से ये वस्तुएं निकालीं !