जब भी हम क्रिकटर्स की गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते है तो उनमे सबसे ज़्यादा फेमस है इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा. पर आज हम आपके बताएंगे एक और क्रिकटर की गर्लफ्रेंड के बारे में जो की बेहद खूबसूरत है. हम यहाँ बात कर रहे है k L Rahul की गर्लफ्रेंड के बारे में.
KL Rahul इंडियन क्रिकेट टीम के बहुत ही होनहार क्रिकेटर है. के.एल राहुल एक ऐसे युवा बल्लेबाज़ है, जो अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ख़ुद को विश्व के सर्वश्रेठ बल्लेबाजों में शामिल करने का दम रखते हैं.
उनकी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी ने उनको रातों रात स्टार बना दिया. काफी लड़किया अब उनको डेट करने के सपने देख रही है. पर ज़्यादातर लोग नहीं जानते की उनकी एक बहुत ही खूबसूरत गर्लफ्रेंड है.
उनकी गर्लफ्रेंड का नाम एलिक्जिर नाहर है. नाहर बेंगलुरु में रहती है और वर्तमान में एक निजी फर्म के साथ मार्केटिंग एसोसिएट के रूप में काम कर रही है. किसके साथ साथ वह एक टीवी एंकर भी हैं. वह एक फुटबॉल क्लब के टीवी चैनल के साथ बतौर खेल एंकर जुड़ी हुई हैं.
नाहर कई बार आईपीएल मैचों में राहुल को चीयर करती दिखाई दी है. और राहुल भी नाहर के लिए टाइम निकालते है. दोनों सोशल साइट्स पे एक दसरे के साथ कई फोटोज भी डालते रहते है.
दोनों एक साथ बहुत ही अच्छे लगते है. इन्हे देखकर कोई भी कह देगा की यह एक दुसरे के लिए बने है. आप भी देखिये राहुल की गर्लफ्रेंड नाहर की यह फोटोज.
नो फेम नो गेम
एलिक्जिर नाहर तीन अलग अवतार में
बेहद खूबसूरत
ट्रेडिशनल अवतार में एलिक्जिर
एक साथ लगते है ना दोनों की एक दुसरे के लिए ही बनें है. इंडियन क्रिकटर टीम के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक है राहुल और एलिक्जिर.